ग्रेटर नोएडा। एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 द मोटर शो में नई और आधुनिक तकनीक की कारों और बाइक देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। 6 फरवरी को इस मेगा शो का उद्घाटन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया। लोगों के लिए इस शो को 7 फरवरी से खोला गया जो 12 फरवरी तक चलेगा। 7 फरवरी से ही भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार को 1 लाख लोग पहुंचे। ऑटो एक्सपो में सभी बड़ी कार कंपनियां शामिल हैं और सभी कंपनियों ने बीएस-6 श्रेणी की इलेक्ट्रिक कारें पेश की हैं। मारुति, किया, मर्सिडीज, स्कोडा, एमजी मोटर्स, रेनॉल्ट, महिंद्रा, वॉक्सवैगन, टाटा मोटर्स आदि कंपनियों ने अपनी नई कार लांच की। सुजुकी, हीरो, वेस्पा, एपिरिलिया आदि टू व्हीलर कंपनियों ने अपने नए मॉडल लांच किए। इसके अलावा जेसीबी, जेके टायर, जेबीएम जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारें और बसें पेश की। एनसीआर क्षेत्र के लोगों ने भारी तादाद में पहुंचकर इन वाहनों की जानकारी ली और दिलचस्पी दिखाई। आयोजकों का अनुमान है कि प्रतिदिन एक लाख लोग आएंगे। एक्सपो मार्ट में पुलिस और प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शो में कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर और फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी शाहरुख खान, नफीसा अली, दलेर मेहंदी भी पहुंचे। टिकट के साथ लक्की ड्राॅ भी किया जा रहा हैं।
ऑटो एक्सपो में पहुंच रहे हैं लाखों लोग