जेवर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण


गौतमबुद्धनगर। जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार को जेवर एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन यमुना प्राधिकार प्राधिकरण को सौंप दी गई। इस प्रकार एयरपोर्ट के लिए आवश्यक पूरी जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण का कार्य जो 6 अगस्त 2019 को प्रारंभ हुआ था वह सकुशल पूर्ण हुआ। इस कार्य के लिए विगत 7 माह में 3000 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में कुछ ऐसे लोग जो भूस्वामी नहीं हंै और हाई कोर्ट में वाद दायर कर रखा है उन्होंने कार्यवाही करने गए अधिकारियों पर पथराव किया। जिसमें एसडीएम घायल हो गए। इस मामले में कानून अपना कार्य करेगा। भूमि अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया में सभी ग्रामीणों ने सहयोग किया। पूर्ण प्रक्रिया में शासन, राजस्व, परिषद, राजस्व कमिश्नर, जिला कोषागार, यमुना प्राधिकरण के अधिकारी, समाज के सभी वर्ग,  सभी जाति धर्म के लोगों का सहयोग रहा। जिससे यह कार्य संभव हो सका। 
इस कार्य में मुख्यमंत्री की विशेष रूचि, मुख्य सचिव का मार्गदर्शन, बी.ओ.आर.के चेयरमैन, नागरिक उड्डयन सचिव, सहायक सचिव राजस्व, एसीएस वित्त और मेरठ मंडल कमिश्नर के सहयोग के कारण यह कार्य सफल हुआ। डीएम ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।