ऑटो एक्सपो - 2020 का 6 फरवरी को होगा आगाज


ग्रेटर नोएडा। ऑटोमोटिव उद्योग के सबसे बड़े अशोक ऑटो एक्सपो ‘द मोटर शो 2020’ का आयोजन एक्सपो मार्ट में 7 से 12 फरवरी तक किया जाएगा। 
ऑटो एक्सपो का उद्घाटन 6 फरवरी को होगा। शो के उद्घाटन के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति दे दी है। ऑटो एक्सपो के इस शो की थीम है  एक्सप्लोर द वल्र्ड ऑफ मोबिलिटी। मोटर शो में 36 मोटर निर्माता कंपनियां भाग ले रही हैं। यह सभी कंपनियां अपने नए मॉडल लांच करेंगी।   एसआईएएम के चेयरमैन तथा मारुति सुजुकी के वाइस प्रेसिडेंट संजीव हांडा ने बताया कि इस शो में नई एमिशन टेक्नोलॉजी, सुरक्षा मानकों से युक्त वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। भविष्य के वाहनों को ध्यान रखते हुए बीएस 6 वाहनों पर जोर दिया जा रहा है। ऑटो शो का 15 वां संस्करण स्वच्छ एवं हरित वाहनों की श्रंखला के साथ हरित एक्सपो में 70 नए मॉडल लांच किए जाएंगे। 
आॅटो एक्सपो में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। लोगों के खाने-पीने के लिए बड़े वैश्विक फूड ब्रांड एवं अन्य खाने-पीने के स्टाॅल निर्धारित क्षेेत्र में लगाये गये हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए बड़ी व्यवस्था की गई है। इसमें 10 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग की जायेगी।