ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के 29 वें स्थापना दिवस पर सिटी पार्क में भव्य कार्य कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। 24 जनवरी से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग वर्गों में छात्र-छात्राओं, युवाओं, बच्चियों और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इसके बाद बच्चों की परेड का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। सिटी पार्क से झांकियां निकाली गई, इसमें शहर के शैक्षिक संस्थानों और समाजसेवी संगठनों ने भाग लिया। एक से एक सुंदर झांकियां निकाली गई। जिलाधिकारी बीएन सिंह, प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण एवं अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य कार्यक्रम सिटी पार्क में आयोजित किए जा रहे हैं। बास्केटबॉल एवं अन्य प्रतियोगिताएं, रागिनी, युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें शहर के लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं।