रामलीला के द्वारा दिया स्वच्छता का संदेश


ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल एरिया साइट-4 में आयोजित विजय महोत्सव में रामलीला का भव्य मंचन हो रहा है। साकेत कला केंद्र मुरादाबाद के द्वारा यह मंचन किया जा रहा है। प्रतिदिन विभिन्न गणमान्य अतिथि लीला का शुभारंभ करते हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी, जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बच्चू सिंह, पुलिस अधीक्षक रणविजयसिंह, सतवीर नागर एवं स्थानीय नेता शामिल हैं। श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को दशहरा के दिन रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाद के पुतलों का दहन होगा। इससे पहले कलाकारों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सर्जिकल स्ट्राइक का सजीव कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस वर्ष रामलीला के साथ-साथ गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक बड़ा चरखा, स्वच्छता का संदेश देती  कलाकृति तथा झाड़ू आकर्षण का केंद्र  है। रामलीला कमेटी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश भी दिया गया। कमेटी के द्वारा 1500 कपड़े के बैग भी वितरित किए गए। कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह, विजेंद्र आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, ओमप्रकाश अग्रवाल, मुकुल गोयल, मुकेश शर्मा, केके शर्मा, अतुल जिंदल, कुलदीप शर्मा आदि के सक्रिय सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।