दीपावली पर मिलावट के खिलाफ प्रशासन का अभियान

गौतमबुद्धनगर। जनपद वासियों को दीपावली के अवसर पर शुद्ध मिठाईयां एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से जनपद की समस्त मिठाई के दुकानदारों, प्रतिष्ठानों एवं मिठाईयां बनाने वाली कंपनियों के स्वामियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें जिला अधिकारी बीएन सिंह ने समस्त दुकानदारों, प्रतिष्ठानों एवं कंपनियों के स्वामियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि नागरिकों को शुद्ध मिठाइयां एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी मिठाई के दुकानदार, प्रतिष्ठान एवं कंपनियां मिठाइयां एवं खाद्य सामग्री बनाते हुए विशेष सतर्कता बरतें और मानकों के अनुसार मिठाइयों एवं खाद्य सामग्रियों को तैयार करें। सफाई का सभी जगह विशेष ध्यान रखा जाए। क्योंकि यह मनुष्य के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मुद्दा है। जिला प्रशासन समस्त जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं मिठाइयां दीपावली के अवसर पर उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। जिला प्रशासन की ओर से निरंतर अभियान संचालित करते हुए मिठाइयों की दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं कंपनियों का सघन स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। जहां पर मानकों के अनुसार मिठाइयां एवं खाद्य सामग्री नहीं मिल रही हैं उन्हें नष्ट कराने के साथ-साथ सैंपलिंग भी की जा रही है। अतः सभी मिठाई के दुकानदार, प्रतिष्ठान एवं कंपनियां शुद्धता के साथ मिठाइयों एवं खाद्य सामग्रियों को तैयार करें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। दंडात्मक कार्रवाई  से बचने के लिये मिठाइयां एवं खाद्य सामग्री अपने अपने प्रतिष्ठानों पर शुद्धता के साथ तैयार करें।