ग्रेटर नोएडा। महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति के द्वारा स्वर्ण नगरी स्थित अग्रसेन भवन में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इसमें 28 फुट ऊंची गोवर्धन प्रतिमा बनाई गई तथा पूजा-अर्चना की गई। सभी सदस्यों ने डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि अनुसंधान परिषद उ.प्र. के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा भी उपस्थित थे। शहर के व्यापारी ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, मुकुल गोयल, सर्वेश अग्रवाल, नवीन जिंदल, अरुण गुप्ता, राकेश सिंघल, विजय अग्रवाल, रवि जिंदल, लक्ष्मण सिंघल, अनिल गुप्ता, पुष्पेंद्र गोयल, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।