ग्रेटर नोएडा। दुनिया के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेला आईएचजीएफ दिल्ली मेला आॅटम-2019 का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर तक एक्सपो मार्ट में किया जाएगा। दिल्ली फेयर के इस 48वें संस्करण में होम, लाइफस्टाइल, फैशन, फर्नीचर और टेक्सटाइल के विश्व स्तरीय उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। ईपीसीएच के अध्यक्ष रवि पासी ने बताया कि मेले में 900 स्थायी स्टाॅल के अलावा 3200 भारतीय कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। मेला एक्सपो मार्ट के 1 लाख 90 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में 16 हाल में लगाया जाएगा। ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस मेगा इवेंट के सुचारू संचालन के लिए एक प्रेसिडेंट रिसेप्शन कमेटी जयपुर की रतन टैक्सटाइल्स प्रा.लि के सुनित जैन तथा तीन वाइस प्रेसिडेंट मनोनीत किए गए हैं। इनमें नोएडा की सिनी डिजाइन्स प्रा.लि. की नीतू सिंह, सहारनपुर की मिगलानी एक्सपोर्ट के रविंद्र मिगलानी और आगरा की स्टोनमैन क्राफ्ट्स इंडिया प्रा.लि. के रजत अस्थाना शामिल हैं। राकेश कुमार ने बताया कि मेले में 110 देशों के खरीदार, प्रतिनिधि तथा देश के रिटेल चेन्स के पहुंचने की उम्मीद है। मेले के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।
आईएचजीएफ हस्तशिल्प मेले का आयोजन 16 अक्टूबर से