अब देश में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी एवं सारा तंत्र सक्रिय है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले एवं बनाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। कई जगह से भारी मात्रा में जब भी की गई है। इसका प्रयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। यह तो सच है कि सिंगल यूज प्लास्टिक वातावरण के लिए बहुत घातक है। इसी प्रकार जीवन के लिए भी यह अत्यंत हानिकारक है। क्योंकि यह किसी भी प्रकार नष्ट नहीं होती। इस को जमीन में दबा दिया जाए तो वह जमीन खराब हो जाती है। इसको पानी में बहा दिया जाए तो पानी प्रदूषित हो जाता है और यह प्लास्टिक नष्ट नहीं होती। हालांकि शासन-प्रशासन स्तर से इसको रोकने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ समाज सेवी संगठन भी जागरूकता अभियान चला रहे हैं। कुछ व्यापारियों ने इसका प्रयोग बंद कर दिया है। लेकिन अभी भी इसका प्रयोग जारी है। जब सब्जी वाले अथवा छोटे दुकानदार अभी भी इसका प्रयोग कर रहे हैं, तो जाहिर है कि इसका निर्माण भी जारी ही है। जब इन दुकानदारों को यह प्लास्टिक उपलब्ध हो रहा है तभी तो वह इसका प्रयोग कर रहे हैं। इसके निर्माण पर जब तक सख्ती से रोक नहीं लगेगी तब तक इसका प्रयोग रोक पाना आसान नहीं होगा।
कैसे रुकेगा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग.....?