घर घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू

 


 



गौतमबुद्धनगर। जिले में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। इसके तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के सत्यापन का कार्य किया जाएगा। 1 सितंबर से बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कार्य करेंगे। जिसमें 1 जनवरी 2019 के आधार पर छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, नामावली से मृतकों के नाम हटाना, डुप्लीकेट/शिफ्टेड मतदाताओं को हटाने के अलावा अन्य बदलाव किए जाएंगे। यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा। इस सिलसिले में एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी और नायब तहसीलदार सदर बालेंद्र भूषण वर्मा ने दादरी विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।