गौतमबद्धनगर। मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत निराश्रित बेसहारा गोवंश पालने के लिए इच्छुक लोगों को दिए जाएंगे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक कृषक, पशु पालक व अन्य व्यक्ति जिसके पास पर्याप्त स्थान है उनको पालने के लिए इस योजना के तहत अधिकतम 4 गोवंश दिये जाएंगे। उनके भरण-पोषण के लिए पशुपालक के खाते में डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से रु30 प्रति दिन प्रति गोवंश हस्तांतरित किया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन क्षेत्र के विकास खंड कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, राजकीय पशु चिकित्सालय में 10 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।
बेसहारा गोवंश पालने के लिए आवेदन करें