वृक्षारोपण महाकुंभ में वृहद स्तर पर हुआ वृक्षारोपण


गौतमबुद्धनगर। प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जिले में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी बीएन सिंह तथा सभी अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में, तहसील, ब्लाक, ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण किया। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थाओं, कारपोरेट हाउस, समाजसेवी संस्थाओं एवं ग्रामीणों ने भी वृक्षारोपण किया। वन महाकुंभ के तहत जिलाधिकारी ने 9 अगस्त को 7 लाख 40 हजार 931 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था। जबकि 10 लाख 67 हजार पौधे लगाए गए। सूरजपुर वेटलैंड स्थित गांधी उपवन में जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के आबकारी मंत्री जयप्रतापसिंह ने वृक्षारोपण किया। जहां 750 पौधे लगाए गए। मलकपुर स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम में एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह ने वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में डीआईओएस, उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई तथा कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों ने वृक्षारोपण किया। पुलिस लाइन परिसर में एसएसपी वैभव कृष्ण ने स्वयं पौधा लगाया तथा उनके निर्देशन में अन्य पुलिस अधिकारियों एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी यातायात एवं अन्य अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने वृक्षारोपण किया। नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया।