गौतमबुद्धनगर। जनपद की सभी ग्राम सभाओं में गिरते हुए भूजल स्तर को बचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को आंदोलन के रूप में संचालित करने के लिए विकास भवन के ऑडिटोरियम में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि समाज के लिए प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी प्रधानों को इस कार्यक्रम की महत्ता को गहराई से समझना होगा और संवेदनशील होकर इस अभियान को अपनी अपनी ग्राम सभा में आंदोलन के रूप में संचालित करना होगा ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को बचाया जा सके। इस संबंध में उन्होंने सभी प्रधानों का आह्वान किया कि सभी प्रधान अपनी अपनी ग्राम सभा क्षेत्र में जल स्रोतों, तालाबों का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण शक्ति के साथ करें। वहीं दूसरी ओर आगामी 9 अगस्त को व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिए तैयारी करें।
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम सभाओं एवं व्यक्तियों को सरकार के द्वारा इस बार निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अतः इसकी कार्ययोजना सभी प्रधान अपने अपने स्तर पर तैयार कर लें और अपने अपने क्षेत्र में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हुए सरकार के वन महोत्सव महाकुंभ को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। संगोष्ठी का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया। उन्होंने भी सभी प्रधानों को बताया कि उनकी मांग के आधार पर उन्हें निशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जाएंगे। अतः सभी प्रधान अपनी अपनी ग्राम सभा में गड्ढा खोदने आदि तैयारियां के संदर्भ में आवश्यकता के आधार पर अपनी डिमांड संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें पौधे उपलब्ध कराए जा सकें। इस कार्यक्रम में डीएफओ पीके श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
जलशक्ति अभियान को आंदोलन बनायें ग्राम प्रधान: डीएम