एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने संभाला कार्यभार


ग्रेटर नोएडा । नव नियुक्त एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया। 2005 बैच के पीपीएस अधिकारी कुमार रणविजय सिंह इससे पहले एसपी बागपत, एसपी सिटी मेरठ, ग़ाज़ियाबाद रह चुके हैं। ग़ाज़ियाबाद में उनके द्वारा शुरू किया गया ओपरेशन स्माइल काफी सफल और चर्चित रहा, जिसमे हज़ारों गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया ।
बिहार के मोतिहारी जिला के रहने वाले नवागुतंक एसपी कुमार रणविजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि थाने पर आने वाले सभी पीड़ितों की रिपोर्ट लिखकर अविलंब कार्रवाई की जायेगी। पीड़ितों को न्याय दिलाना, अमन -चैन स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्राथमिकता होती है। लोगों के लिए 24 घंटे बेहतर पुलिसिंग सेवा रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों से सीधा संवाद होगा और पारदर्शिता के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने पुलिस और जनता के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए पुलिस कर्मियों को अपने आचरण में बदलाव लाने की नसीहत दी।
एसपी रणविजय ने कहा अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून जो अनुमति नहीं देता है, ऐसे गैर कानूनी कार्यों पर एक्शन लिया जाएगा। लोगों को जल्द ही बेहतर पुलिसिंग का अनुभव मिलेगा। पुलिस अधिकारियों व लोगों के साथ तालमेल कर अपराध मुक्त जिला बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
एसपी रणविजय सिंह ने कहा संगठित अपराध को ख़त्म किया जायेगा। बड़े छोटे गैंग के सदस्यों व गैंगस्टर पर उनकी ख़ास नज़र रहेगी । हर तरह के माफिया पर नकेल कसी जाएगी ।
अवैध उगाही करने वालों की कमर तोड़ डाली जाएगी । डकैतों और लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे । जेल के अन्दर बैठ कर गैंग चला रहे बदमाशों पर लगाम लगाई जायेगी । सड़कों पर अपराध को ख़त्म करना उनकी प्रत्मिक्ताओं में से एक है । झपटमारी और वाहन चोरी वाली जगहों को चिन्हित कर बदमाशों को दबोचा जायेगा । इसके लिए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और पुलिस की मौजूदगी दिखेगी ।
नवनियुक्त एसपी ने कहा महिलाओं के खिलाफ अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुखबीर तंत्र को और मजबूत किया जायेगा। हत्या बलवा रोकथाम रजिस्टर को अपडेट किया जायेगा । बीट इंचार्ज को निर्देशित किया जायेगा वो अपने क्षेत्र में जा कर लोगों से मिलें और समस्या से रूबरू हों ।एसपी कुमार रणविजय सिंह ने कहा ट्रैफिक व्यवस्था और सुदृढ़ की जाएगी। पुलिसकर्मियों को और जवाबदेह बनाया जायेगा और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।