कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के लिए नेता सक्रिय


पैराडाइज न्यूज
गौतमबुद्धनगर। लोक सभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद से हाईकमान में मंथन का दौर जारी है। पार्टी में राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल होने के संकेत हैं। जिला गौतमबुद्धनगर में भी पार्टी में जिला अध्यक्ष पद को लेकर सभी नेता सक्रिय हो गए हैं।
नेता जिला अध्यक्ष पद हासिल करने के लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक प्रयास में लगे हैं। वैसे तो जिला अध्यक्ष पद के लिए जुटे नेताओं की लंबी फेहरिस्त है लेकिन इस दौड़ में मुख्य रूप से पार्टी के वर्तमान जिला महासचिव व प्रवक्ता मनोज चैधरी, वीरेंद्रसिंह गुड्डू, पीताम्बर शर्मा, रमेशचंद शर्मा तुगलपुरिया शामिल हैं। सभी नेता स्वयं को जिलाध्यक्ष पद के सर्वथा योग्य सिद्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही अपने आकाओं के पास पैरवी करने में लगे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले कुछ वर्षों में जो भी जिलाध्यक्ष रहे हैं उनके स्वयं के पास जनाधार नहीं रहा। कांग्रेस के विपक्ष में होते हुए भी जिले में कोई बड़ा आंदोलन कभी नहीं हुआ, अधिकतर मौकों पर पार्टी सिर्फ औपचारिकता निभाती नजर आई। यही कारण है कि जिले में पार्टी हाशिए पर ही नजर आती रही। अब जब नया जिलाध्यक्ष बनाने की बात हो रही है तो जो नेता इस पद के लिए ताल ठोंक रहे हैं उनमें भी अधिकांश ऐसे ही हैं। इस मामले में पार्टी के जिला महासचिव व प्रवक्ता मनोज चैधरी ने पिछले वर्षों में कुछ बड़े कार्यक्रम अवश्य आयोजित किए। उनके पास जनाधार भी नजर आया। ऐसे किसी नेता को यदि जिलाध्यक्ष बनाया जाए तो शायद जिले में पार्टी का वजूद नजर आए। अन्यथा सिर्फ औपचारिकता निभाने से तो पार्टी का उद्धार होना मुश्किल है। अब देखना है कि पार्टी किसको जिले की कमान सौंपती है।