डीएम ने जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई

 


गौतमबुद्धनगर। पैराडाइज न्यूज । जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने ग्रामीणों को शपथ दिलाई। 88 ग्राम सभाओं में खुली बैठक कर एक साथ जल सम्भरण व जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत में अपने हाथ से पौधा लगाकर जिलाधिकारी ने जल संरक्षण, जल सम्भरण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी के साथ, उपजिलाधिकारी जेवर, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, परियोजना निदेशक मंजू श्रीवास्तव, उपनिदेशक पंचायत कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व विकासखंड स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे एवं ग्राम प्रधान मंगरौली जयप्रकाश शर्मा को अच्छे विकास कार्य किए जाने पर मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत पंचायत को 7 लाख रुपए की धनराशि पुरस्कार मिलने पर जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को अवगत कराया व ग्राम प्रधान को बधाई दी। अन्य ग्राम सभाओं में भी अभियान ठीक से चले इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्राम सभाओं की खुली बैठकों में भेजने के लिए नोडल ऑफिसर ग्राम पंचायत गवार नामित किया। वे अपनी रिपोर्ट पंचायत राज विभाग को देंगे। इस अभियान के दौरान पौधरोपण, तालाबों का निर्माण, तालाबों की सफाई और ग्राम सभाओं में श्रमदान पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जेवर एयरपोर्ट के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जिलाधिकारी की कोशिश है कि आज जो अलख जगी है वह हमेशा जगी रहे। इसके लिए सतत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।