रेडिमेड गारमेंट्स उद्योग को मिलेगा ऋण

'गौतमबुद्धनगर, पैराडाइज न्यूज। जिले में गारमेंट्स उद्योग लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। डीएम बीएन सिंह ने जनपद के समस्त रेडीमेड गारमेन्ट्स के व्यापारियों व कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत वित्त पोषण के लिए सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ओडीओपी योजना संचालित की गयी है। जिसके तहत उद्योग, सेवा, यवसाय के लिए ऋण दिया जायेगा। उन्हांेने बताया कि ओडीओपी के लिए पात्रता रखने वाले पुरूष-महिलाओ से योजना के तहत निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं और योजना के तहत 20 लाख रूपये या उससे अधिक की परियोजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य, शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं, आधार कार्ड, किसी सरकारी अनुदानयुक्त योजना में ऋण न लिया हो, किसी भी सरकारी संस्था-बैंक का डिफाल्टर न हो, आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा उक्त संचालित योजना के तहत ऋण न लिया गया हो, आरक्षित जाति के आवेदक के लिए जाति प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं केवल रेडीमेड गारमेन्ट्स के लिए ही योजना के तहत ऋण दिया जायेगा। उक्त योजना के सम्बन्ध मंे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक जिला उद्योग केन्द्र एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मंे किसी भी कार्य दिवस या सहायक सांख्यिकीय अधिकारी मो0 9012751870 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।