वीवीपैट मशीन से होगा मतदान


गौतमबुद्धनगर । लोक सभा सामान्य निर्वाचन में पारदर्शिता के साथ ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से मतदान होगा। सभी मतदाता अपने वोट की जानकारी वीवीपैट मशीन में देख सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी कि लोक सभा चुनाव-2019 के होने वाले मतदान को भारत निर्वाचन आयोग की निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस बार आयोग के द्वारा मतदान में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट का भी प्रयोग किया जा रहा है। जिसके माध्यम से सभी मतदाता अपना मत डालने के उपरांत वीवीपैट मशीन में अपने मत की जानकारी के संबंध में पर्ची देख सकेंगे, जो मशीन पर 7 सेकंड तक रहेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक वीडियो तैयार की गई है। संबंधित वीडियो को डीएम वार रूम के माध्यम से समस्त मतदाताओं तक भेजा जा रहा है।