पैराडाइज न्यूज
गौतमबुद्धनगर । ’भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जैसे ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से सम्बन्धित चुनाव आचांर संहिता की घोषणा की गयी उसके तुरन्त बाद से ही पुलिस और प्रशासन हरकत मे आ गया। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशों पर उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने स्वयं अपनी मौजूदगी मे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सदर तहसील क्षेत्र के परीचैक, मैट्रो स्टेशन, अल्फा -1, कलेक्ट्रेट, एसएसपी आफिस और अन्य सड़क किनारों पर लगी चुनाव प्रचार सामग्री को हटावाना शुरू कर दिया।
प्रसून द्विवेदी ने जानकारी दी कि यह अभियान उनकी तहसील में निरंतर रूप से जारी है और जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत सभी होर्डिंग-बैनर एवं पोस्टर हटा दिये जायेंगे।