पुलवामा घटना में जवानों की शहादत से व्यापक आक्रोश

जगह-जगह कैडल मार्च और श्रद्धांजलि



जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने से देशभर में व्यापक आक्रोश हैलोग जगह-जगह जुलूस निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। जगह-जगह शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हो रही हैं। कैंडल मार्च निकाली जा रही है। लोग सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने जगत फार्म मार्केट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भाटी बब्बल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परी चौक पर कैंडल मार्च निकाला। बब्बल भाटी ने कहा कि सरकार को सख्त कदम उठाने चाहि क्योंकि हमारे जवान लिना राट के लगातार अपनी जान गवा रहे हैं।


ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया तथा पाकिस्तान का पुतला फूका। जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने इसे एक फायरता पूर्ण कृत्य बताया तथा कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से मांग की कि खून का बदला खून होना चाहिए। हमारे 42 जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इस अवसर पर दादरी नगर पालिका चेयरपर्सन गीता पंडित, आरिफ ठाकुर, गोविंद चौधरी, सुभाष भाटी, सेवानंद शर्मा, चंद्रमणि भारद्वाज, संदीप चौहान, विनोद शर्मा, हरीश शर्मा, मनोज प्रधान, मनोज जैन, अमित चौधरी आदि उपस्थित थे।